Tuesday, 26 May 2020

MathsPadho Home Page

MathsPadho Home Page
Welcome to MathsPadho Tutorial Blog, your number one source for all Computer Tutorial. We're dedicated to providing you the very best Notes of Computers, with an emphasis on Detailed Notes, Hindi Notes, English Notes.

Founded in 2015 by History Deep, MathsPadho Tutorial Blog has come a long way from its beginnings in India.

We hope you enjoy our products as much as we enjoy offering them to you. If you have any questions or comments, please don't hesitate to contact us.

Sincerely,
History Deep
Email: etihas.deep@gmail.com


Available Notes
1. Ms Word
2. Ms Excel
3. Ms Power Point
4. Tally
5. Internet
6. HTML/CSS
7. C++
8. Page Maker
9. Corel Draw
10. PhotoShop
11. Visual Basic.Net
12. Python

Friday, 22 May 2020

Word || HOME TAB

Word Home Tab By MathsPadho

MS Word Home Tab


1. Clipboard:-<.b> Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को कही Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है. Once text copied it stored in Clipboard.

2. Font:- Font Group में उपलब्ध Commands के जरीए आप Text Formatting करते है. इसमें आपको Font Family, Font Size, Font Style आदि को Change करने के लिए Commands दी होती है

3. Paragraph:- इस Group में Paragraph को Set करने से संबंधित Commands होती है. इनके द्वारा आप Paragraph का Indent, Lines के बीच की ऊँचाई (Space), Alignment आदि को Set कर सकते है. इसके अलावा आप List, Sorting, Text में order, Shadings भी लगा सकते है

4. Styles:- इस Command के द्वारा Documents में Styles को लगाया जाता है. इनमें पहले से ही Font, Font Size, Font Color, Headings आदि Set होते है

5. Editing:- Find Command के द्वारा MS Word Document में उपलब्ध किसी शब्द/वाक्य विशेष को खोजा जाता है. Replace Command से आप MS Word Document में उपलब्ध किसी भी शब्द के स्थान पर कोई दूसरा शब्द लिख सकते है. और Select Command के द्वार Document में उपलब्ध Text को एक साथ Select किया जा सकता है

Ms Word By MathsPadho

MS Word By MathsPadho

MS Word By MathsPadho

Ms Word एक Application Software है, जिसका इस्‍तेमाल letters, essay, statement, Report की तरह Text बेस Documents बनाने के लिए इस्तेमाल होता है। इसके अलावा वर्ड में आप मार्केटिंग उद्देश्य के लिए लेटर को एक साथ कई Address पर भेज सकते हैं। एमएस वर्ड में आप Web Page भी बना सकते हैं। एमएस वर्ड को वर्ड प्रोसेसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है| Extension of MS Word file is .DOC

एम.एस.वर्ड विशेषताऐ तथा उपयोग

I. Application/Letters
II. Joining/Resignation Letter
III. Bio Data
IV. Reports, Cover Pages
V. Resume
VI. Calendars
VII. Bills, Cash Memo, Forms.
VIII. Business Cards, Pamphlets, Broachers.
IX. Letterhead
X. Word Art, Shape, Images.
XI. Completion Certificates.
XII. Marks Sheet
XIII. Question Papers,
XIV. Hyper link
XV. Smart Art, Header, Footer
XVI. Greeting Cards.
XVII. eBooks, News Papers, Notes
XVIII. Index/ Table Of Contents
XIX. Envelop, Mail Merge
XX. Macros
XXI. Spelling & Grammar, Comments, Track Changes
XXII. Document Views.
XXIII. Hindi Documents.

MS Word Layout Screen

1) Title Bar:-यह वर्ड विंडो के सबसे उपर स्थित होता है। यह जिस Documents में आप वर्तमान में काम कर रहे हैं उसका नाम display करता है

2) Ribbon:- इसमें विशिष्ट Task से संबंधित कमांडस् को ब्राउज़ करने के लिए Tab होते है।
i) Tabs – यह Task Oriented होते है और Ribbon के टॉप पर स्थित होते हैं। उदाहरण के लिए, Home, Inset, Page Layout आदि।
ii) Groups- प्रत्येक Tab आगे Sub Tasks में डिवाइड किया गया है। उदाहरण के लिए, Home टैब को Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing ग्रुप में बांटा गया है।

3) Quick Access Toolbar:- Office बटन के राइट साइड में Quick Access Toolbar होता है, जिसमें हमेशा इस्‍तेमाल होने वाले आइटम के बटन होते है।उदा, Save, और Undo या Redo बटन। इस टूलबार में और बटन्‍स को एड करने के लिए इसके राइड साइड के छोटे ऐरो पर क्लिक करें‍।

4) The Status Bar:- स्‍टेटस बार विंडो के निचे स्थित होता है और इसमें वर्तमान पेज नंबर, सेक्‍शन, डॉक्युमेंट्स में कुल शब्‍दों की संख्‍या आदि डिस्‍प्‍ले होता है। इस बार पर राइट क्लिक कर आप अन्‍रू ऑप्‍शन सिलेक्‍ट कर सकते है।

5) Zoom Slider:- विंडो के राइट कॉर्नर में स्‍टेटस बार पर यह Zoom slider होता है। डॉक्युमेंट को अलग अलग जूम के परसेंटेज देखने के लिए प्‍लस या माइनस बटन पर क्लिक करें।

Office Button Elements

a) New (Ctrl+N):- इस कमांड को उपयोग एक Blank New Document Create करने के लिए होता है

b) Open (Ctrl+O):- पहले से create Document File को Open करने के लिए यह कमांड होती है। जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है, तब एक डॉयलॉग बॉक्‍स ओपन होता है, जिसमें आपको अपने फाइल का Address देता है। फिर Open बटन पर क्लिक करना होता है।

c) Save (Ctrl+S) : इस कमांड को Document Save करने के लिए यूज किया जाता है। जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है, तब निचें का एक डायलॉग बॉक्‍स दिखाई देता है। File Name : यहाँ आप फाइल के लिए नाम दे सकते है।

d) Save As(F12) :- यदि आप पहले से क्रिएट फाइल को दूसरे नाम से या दूसरे फॉर्मेट में सेव करना चाहते है, तो Save As कमांड का उपयोग करें।

e) Print (Ctrl+P):- डॉक्‍यूमेंट को प्रिंट करने के लिए इस कमांड का उपयोग होता है।
i) Print : इस बटन पर क्लिक करने पर फाइल को प्रिंट करने के लिए भेज दिया जाता है।
ii) Copies : यहाँ से आप इस डॉक्‍यूमेंट की कितनी कॉपीज़ प्रिंट करनी है यह तय कर सकते है।
iii) Printer : यहाँ आपके पीसी पर इंस्‍टॉल प्रिंटर कि लिस्‍ट होती है, जिसमें से आपको प्रिंटर सिलेक्‍ट करना होता है।

f) Close(ALT+F4) : बिना एमएस वर्ड Close किए ओपन फाइल को Close करने के लिए इस कमांड का उपयोग करें।

Short Cut Keys

New Document CTRL+N
Open Document CTRL+O
Save Document CTRL+S
Print Document CTRL+P
Save As F12
Close Window ALT+F4
Bold Ctrl+B
Italic Ctrl+I
Underline Ctrl+U
Font Size Grow Ctrl+Shift+>
Font Size Shrink Ctrl+Shift+<
Left-Align Ctrl+L
Right-Align Ctrl+R
Center-Align Ctrl+E
New Page Ctrl+Enter
Find Ctrl+F
Replace Ctrl+H
Hyperlink Ctrl+K

Thursday, 21 May 2020

MS Paint By MathsPadho

MS Paint

Introduction To Ms Paint

विंडोज ऑपरेंटिंग सिस्टम, एक बेसिक और उपयोग के लिए आसान इमेज क्रिएशन प्रोग्राम के साथ आता हैं, जिसका नाम हैं Microsoft Paint. Paint एक सरल रास्टर ग्राफिक्स एडिटर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के सभी वर्जन में शामिल किया गया है। इस प्रोग्राम में bitmap (BMP), JPEG, GIF, PNG, और single-page TIFF फॉर्मेट कि फ़ाइलों को ओपन और सेव किया जा सकता हैं। यह प्रोग्राम black-and-white इन दो कलर मोड में आता हैं, लेकिन यहां पर grayscale मोड नहीं हैं।
Start Button --> Accessories --> Ms Paint.

Elements Of Paint


1. Canvas – आपको ड्रॉ करने के लिए पेज: जब पेंट लॉन्च होता है, तो आपको स्क्रीन पर एक सफेद “canvas” दिखाई देगा। इस कैनवास को कागज के एक टुकड़े के रूप में कल्पना कीजिए, जिसपर आप कुछ ड्रॉ, या लिख सकते हैं।अपनी पेंटींग बनाना शुरू करने से पहले आप कैनवास कि साइज को एडजस्ट कर सकते हैं।Canvas को रिसाइज करने का आसान तरीका हैं, उसके कॉर्नर पर माउस पॉइंटर ले जाकर ड्रैंग करना।

2. Open an Image File: Paint में आप कई अलग-अलग फॉर्मेट कि फ़ाइल टाइप को ओपन कर सकते हैं, जैसे bmp, gif, jpg/jpeg, tif/tiff, ico, और png.आपके पीसी पर पहले से सेव इमेज फ़ाइल को ओपन करने के लिए File मेनू से Open पर क्लिक करें।उस फ़ोल्ड र में जाएं जहां पर वह फ़ाइल स्टोर हैं, उसे सिलेक्ट करें और Open पर क्लिक करें।

3. Crop Tool:Paint में जब आप किसी इमेज को ओपन करते हैं, तब आप इस इमेज को क्रॉप कर सकते हैं।इसके लिए पहले इमेज को ओपन करें, फिर टॉप के Select टूल पर क्लिक करें।अब इमेज के उस पार्ट को सिलेक्टज करें जिसे आप संरक्षित करना चाहते हैं।अब टॉप के Crop बटन पर क्लिक करें।

4. Rotate:- इमेज को Rotate करें: इमेज को उल्टा (या कुछ अन्य दिशा) फ्लिप करने के लिए, Rotate टूल का उपयोग करें।

5. Zoom in and out:- Zoom टूल को एनेबल करने के लिए, टॉप के टूलबार से मैग्नीफाइंग आइकॉन पर क्लिक करें। इमेज को ज़ूम इन करने के लिए, लेफ्ट माउस बटन से इमेज पर कहीं भी क्लिक करें। ज़ूम आउट करने के लिए, राइट माउस बटन से इमेज पर क्लिक करें।

6. अपनी गलतियों को करें undo : यदि आप इनमें से किसी भी टूल का उपयोग समय गलती करते हैं, तो आप Ctrl + Z किज प्रेस कर अपनी एक्शान undo कर सकते हैं।

7. Color Palette:- स्क्रीन के टॉप पर आपको छोटे कलर के बॉक्स दिख रहे होंगे, इसे color palette कहते हैं। इसके पहले आपको Color 1 और Color 2 के दो ऑप्शेन दिखाई देंगे। Color 1, foreground कलर के लिए हैं और Color 2, background कलर के लिए।

8. Shapes:- Shapes को ड्रॉ करें: Shapes टूलबॉक्स् से आप जो चाहे वह शेप को सिलेक्टग कर अपने Canvas में ड्रॉ कर सकते हैं। Shapes के Line और Fill कलर को बदले:यदि आप शेप के लाइन और फिल कलर को बदलना चाहते हैं, तो Shapes के साइड के Outline और Fill ऑप्शआन से वह चुन सकते हैं।इसके बाद शेप को ड्रॉ करें। अब वह शेप उस आउटलाइन और फिल कलर के साथ दिखेगा।

9. Freehand ड्रॉइंग Pencil tool के साथ:- पेंसिल एक वास्तविक पेंसिल की तरह एक फ्री हैंड ड्रॉइंग टूल है। यह टूल सिलेक्ट कर आप कैनवास पर ड्रॉ कर सकते हैं।आप Pencil लाइन कि width को Size से सिलेक्ट् कर सकते हैं।

10. पेंट करें Paintbrush टूल के साथ:- पेंट में Paintbrush पेंसिल की तुलना में अधिक वर्सटाल है, क्योंकि आप अधिक युनिक लाइनों के लिए अलग-अलग ब्रश “tips” चुन सकते हैं। Brushes के डाउन-एरो पर क्लिक करें और ब्रश टिप में से एक चुनें। Size से आप हर एक ब्रश कि साइज को एडजस्टर कर सकते हैं।

11. ड्रॉइंग को मिटाना हैं तो Eraser टूल का इस्ते‍माल करें:- किसी टूल से ड्रॉ लाइन या कुछ भी मिटाने के लिए, Eraser आइकॉन पर क्लिक करें और उस एरिया पर ड्रॉ करें, जिसे आप मिटना चाहते हैं।अन्य टूल की तरह, आप Size मेनू से Eraser की विड्थ को एडजस्टॉ कर सकते हैं। ध्यान दें कि जब भी आप Eraser टूल का उपयोग करते हैं तो Color 2 में जो कलर सिलेक्टे होगा वही उसके बैकग्रांउड कलर में आएगा।

Practicals:-