Friday 22 May 2020

Word || HOME TAB

Word Home Tab By MathsPadho

MS Word Home Tab


1. Clipboard:-<.b> Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को कही Paste नही करते है. तब तक वह Data Clipboard में ही रहता है. Once text copied it stored in Clipboard.

2. Font:- Font Group में उपलब्ध Commands के जरीए आप Text Formatting करते है. इसमें आपको Font Family, Font Size, Font Style आदि को Change करने के लिए Commands दी होती है

3. Paragraph:- इस Group में Paragraph को Set करने से संबंधित Commands होती है. इनके द्वारा आप Paragraph का Indent, Lines के बीच की ऊँचाई (Space), Alignment आदि को Set कर सकते है. इसके अलावा आप List, Sorting, Text में order, Shadings भी लगा सकते है

4. Styles:- इस Command के द्वारा Documents में Styles को लगाया जाता है. इनमें पहले से ही Font, Font Size, Font Color, Headings आदि Set होते है

5. Editing:- Find Command के द्वारा MS Word Document में उपलब्ध किसी शब्द/वाक्य विशेष को खोजा जाता है. Replace Command से आप MS Word Document में उपलब्ध किसी भी शब्द के स्थान पर कोई दूसरा शब्द लिख सकते है. और Select Command के द्वार Document में उपलब्ध Text को एक साथ Select किया जा सकता है

No comments:

Post a Comment