Saturday, 18 July 2020

Work Place Me Corona Se Bachao || Mathspadho

आज के पोस्ट में हम जानेगे की कोरोना काल में सुरछित तरीके से जॉब कैसे करे?

Coronavirus, Covid, Corona, Mask, Covid-19, Virus

कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस Flu & Viruses का समूह है जिसके करना इंसान को साधारण सर्दी, खासी या बुखार से थकावट या कमजोरी से लेकर बड़े परेशानिया जैसे साँस लेने में दिक्कत या फेफड़ो में वायरस  तक हो सकते हैं. २०१९ में आये कोरोना वायरस का नाम कवीड़१९ या कोणवीरस २०१९ है जिसे इंसानी शरीर में कभी देखा नहीं गया था.



कोरोना वायरस में जॉब कैसे करे?



(How To Stay Safe From Corona Virus in Work Place)



चाहे हम JOB जाये या घर पर रहे Corona की चपेट में कभी न कभी आ ही जायेगे क्योंकि अब ये Virus, Common हो चूका है और हमें इसी के साथ आगे बढ़ना है | लेकिन हमारे पास कुछ सावधानियां है जो हम कर सकते हैं ताकि हम और हमारी Family इस Virus के चपेट में न आये और अगर आ भी जाये तो कुछ दिनों में ही ठीक हो जाये:-

१. अगर Work From Home Possible है तो घर से ही Work करे
२. जो सदस्य Job जा रहा है वो परिवार में बुजुर्गो और बच्चो से ज्यादा संपर्क न बनाये
३. Job जाने के लिए जितना Possible हो Personal गाडी का ही Use करे.
४. अपने साथ  मास्क(Mask), एक नेपकिन, छोटा Sanitizers (Handwash) या साबुन जरूर रखे
५. अगर ऑफिस में सब Common वस्तु को टच करते है तो Gloves जरूर पहने
६. अपने वर्क प्लेस को डेली Sanitize करे
७.  ज्यादा एक दूसरे के सम्पर्क में न आये तथा Lunch भी थोड़ी Distance में रहकर करे
९. हाथ बीच बीच में Sanitize जरूर करे और बीच बीच में पानी पीते रहे
१०. घर पर आते ही अपना Shoes चप्पल बहार ही रखे और सीधे हाथ को गरम पानी से भिगोये फिर Sanitizers या साबुन की मदद से अच्छे से धो ले
११. गर्म पानी में नमक डालकर अच्छे  से गरारा  कर ले और अच्छे से नहा ले
१२. फिर गर्म भोजन खाये और गरम पानी पिए बच्चो और बुजुर्गो से दूर से ही बात करे
१३. खाने में आप डेली एक बॉयल्ड अंडा, कुछ टमाटर, दूध, स्प्राउट्स और इम्युनिटी काढ़ा जरूर पिए

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जो फैलता ही जायेगा इस लिए डरिये नहीं Gloves, मास्क, इम्युनिटी Booster सेवन तथा Regular Exercise इसका इलाज़ है |

No comments:

Post a Comment