Friday 31 May 2019

Files and Folders By MathsPadho

Files & Folders By MathsPadho






File in Computer:-
एक computer file एक computer resource है जो कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइस में बड़ी आसानी से डेटा रिकॉर्ड करता है। जैसे शब्दों को कागज पर लिखा जा सकता है, वैसे ही जानकारी कोcomputer file में लिखा जा सकता है। फ़ाइलों को इंटरनेट के माध्यम से संपादित (edit) और स्थानांतरित (transfer) किया जा सकता है।

एक file को डिज़ाइन किया जा सकता है images और picture store करने के लिए, लिखित message के लिए, video के लिए, computer program के लिए और अन्य कई तरह के डाटा को स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। कुछ प्रकार की फाइलें एक साथ कई प्रकार की जानकारी संग्रहीत कर सकती हैं।

Folders In Computer:-

Folders हमारे Data को Store करने के लिए सबसे अच्छी जगह (Best Location) है. आप किसी विशेष प्रकार (Specific) के Data के हिसाब से Folder का नामकरण कर सकते है, और उन्हें जब चाहे तब आसानी से देख सकते है. आप एक जगह पर कितने भी Folder Create कर सकते है. और एक Folder के भीतर कितने भी Sub-folder Create कर सकते है.

1. सबसे पहले आप जहाँ पर भी New Folder Create करना चाहते है उस जगह पर जाए. आप चाहे तो हमारी तरह Desktop का उपयोग कर सकते है.
2. इसके बाद किसी खाली जगह पर Mouse का दांया बटन (Right Click) दबाएं.

3. Right Click करने पर आपके सामने “Right Click Menu” खुला जाएगी.
4. यहाँ से आपको पहले New और इसके बाद Folder पर क्लिक करनी है.
5. इसके बाद फोल्डर का जो नाम आप देना चाहते है उसे लिख दें. और Enter दबाएं. या फिर आप बाहर क्लिक कर सकते है.
6. और आपके सामने New Folder Create हो जाएगा.


Right Click Options For Files and Folders:-

Open: इस ऑप्शन की मदद से हम किसी भी  फाइल  को ओपन  कर सकते हैं

Open With:  इस ऑप्शन की  सहायता  से आप अपने फाइल को किसी दूसरे सॉफ्टवेयर में ओपन कर सकते हैं

Deleteइस ऑप्शन की मदद से हम किसी भी  फाइल  को डिलीट कर सकते हैं

Rename इस ऑप्शन की मदद से हम किसी भी  फाइल  को रीनेम  कर सकते हैं

Cut:  इस ऑप्शन की मदद से आप फाइल को उसके सोर्स लोकेशन  हटा सकते हैं तथा नए डेस्टिनेशन लोकेशन पर पेस्ट कर सकते है

Copy: इस ऑप्शन की मदद से आप फाइल को उसके सोर्स लोकेशन से कॉपी कर सकते हैं तथा नये डेस्टिनेशन लोकेशन पर पेस्ट कर सकते हैं.

Paste:  इस  ऑप्शन की सहायता से आप कट या कॉपी किये गए फाइल को कंही भी ला सकते हैं



No comments:

Post a Comment